Maharajganj

Maharajgnj News : बिजली कटौती ने ‘पीएम सूर्य घर’ की रफ्तार रोकी, ग्रिड को बिजली न बेच पाने से निराश उपभोक्ता

 

लक्ष्य के मुकाबले 25% भी नहीं लगे रूफटॉप सोलर प्लांट – जिले में बिजली कटौती बनी सबसे बड़ी बाधा,नेडा विभाग भी बेबस

इस साल अब तक 2,286 में से सिर्फ 600 घरों पर लगे सोलर पैनल

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर में बिजली कटौती सबसे बड़ी बाधा बनकर सामने आ रही है। योजना का उद्देश्य घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाकर उपभोक्ताओं को मुफ्त या न्यूनतम बिजली बिल देना है, लेकिन लगातार हो रही कटौती के कारण लाभार्थी अतिरिक्त बिजली ग्रिड को निर्यात नहीं कर पा रहे हैं। इससे न केवल उपभोक्ता निराश हैं, बल्कि योजना का लक्ष्य भी अधर में लटक गया है। योजना के तहत इस वर्ष जिले में 2,286 घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य तय हुआ है, लेकिन अगस्त तक केवल 600 घरों में ही प्लांट लग पाए हैं। यानी, कुल लक्ष्य का महज 25% ही पूरा हो सका है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, बिजली कटौती के चलते रूफटॉप सोलर प्लांट लगा चुके उपभोक्ता अतिरिक्त बिजली ग्रिड को नहीं भेज पा रहे हैं, जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है और कई मामलों में बिजली बिल भी बढ़ने लगा है। विशेषज्ञ बताते हैं कि रूफटॉप सोलर सिस्टम तभी कारगर होता है, जब बिजली आपूर्ति लगातार बनी रहे। खपत के बाद बची हुई बिजली ग्रिड में भेजने से ही उपभोक्ताओं को बिल में राहत मिलती है। लेकिन ग्रिड सप्लाई बंद होने पर यह प्रक्रिया रुक जाती है, जिससे अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता। यही कारण है कि अब नए उपभोक्ता सोलर पैनल लगाने से हिचकिचा रहे हैं, और योजना की प्रगति पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। नेडा के प्रभारी परियोजना अधिकारी गोविंद तिवारी ने बताया कि योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास हो रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 600 लोगों ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाए हैं। लक्ष्य वर्ष के अंत तक पूरा करने की कोशिश जारी है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल